चिन्यालीसौड़ की खस्ताहाल दो सड़कों का होगा जीर्णोद्धार
चिन्यालीसौड़। प्रखंड की दो खस्ताहाल सड़कों धरासू दिकोली अदनी रौंतल और धरासू दिकोली नेरी तुल्याड़ा देवीसौड़ का जीर्णोद्धार होगा। भारत सरकार ने पीएमजीएसवाई के तहत इन सड़कों को तीसरे फेज में स्थानांतरित कर सड़कों के जीर्णोद्धार और डामरीकरण के लिए ई-निविदा जारी कर दी है। प्रखंड की धरासू से दिकोली-अदनी-रौंतल 14 किमी लंबी है। धरासू-दिकोली-नेरी तुल्याड़ा सुनारगांव-देवीसौड़ साढ़े सात किमी लंबी है। भाप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों को तीसरे फेज में स्थानांतरित कर अब उत्तराखंड ग्रामीण विकास विभाग देहरादून के माध्यम से दोनों सड़कों का जीर्णोद्धार व डामरीकरण कराने की तैयारी कर ली है। सड़कों का डामरीकरण व जीर्णोद्धार 24.69 करोड़ की लागत से किया जाएगा, जिसमें धरासू पुल से दिकोली अदनी रौंतल सड़क निर्माण कार्य पर 16.10 करोड़ व धरासू दिकोली नेरी तुल्याड़ा देवीसौड़ सड़क पर 8.58 करोड़ खर्च होंगे। ईई हरीश बिजल्वाण ने बताया कि दोनों सड़कों की ई टेंडरिंग के कार्य गतिमान हैं। उसके बाद डामरीकरण कार्य सहित सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।