जीजीआईसी में बनेंगे 15 अतिरिक्त कक्षा कक्ष
काशीपुर। मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत बृहस्पतिवार को सार्वजनिक अवकाश के दिन जीजीआईसी पहुंचे। उन्होंने विद्यालय में कक्षा कक्षों की स्थिति देखने के साथ ही स्टाफ संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया। उन्होंने जीजीआईसी काशीपुर में 15 अतिरिक्त नए कक्षा कक्ष बनाने और पद सृजित करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए। दावे हवा हवाई, जमीन पर बैठकर करनी पड़ रही पढ़ाई इस मामले को मुख्य शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से लिया और अवकाश के दिन विद्यालय पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने नया जीजीआईसी बनाने के लिए पुराने बंद पड़े जीजीआईसी भवन का भी निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि नए जीजीआईसी बनाने के साथ ही कक्षा कक्षों का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा जाएगा, जिस प्रस्ताव की अनुमति मिलेगी उसी पर काम किया जाएगा। स्टाफ और छात्रों की संख्या, खसरा खतौनी समेत जरूरी दस्तावेज आदि भेजने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने भी नया जीजीआईसी बनाने की घोषणा कर रखी है