प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की तैयारी में सरकार, पढ़ें यह खबर
वर्तमान समय में देश के विभिन्न राज्यों के सब्जी मंडियों में प्याज के दाम उच्च हो रहे हैं। दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव जैसे क्षेत्रों में प्याज का कीमती रेट 50 से 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। हालांकि, कई जगहों पर प्याज की कीमतें स्थानीय कारणों के चलते विभिन्न हैं, लेकिन सामान्य लोगों को इसके लिए अधिक कीमत चुकाना पड़ रही है। दरअसल इस समय में जब गर्मी का मौसम है और बरसात भी आने वाली है, प्याज की महंगाई बढ़ने के चलते जनता को अधिक खर्च करना पड़ रहा है। वहीं ऐसे में एक सवाल आम लोगों के मन में आ रहा है कि, क्या केंद्र सरकार इस समस्या से निपटने की तैयारी में है।
सरकार की है तैयारी:
दरअसल एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा है की ‘सरकार इस साल 1 लाख टन का बफर स्टॉक बनाने के लिए प्याज के रेडिएशन प्रोसेसिंग को बढ़ाने का प्रस्ताव बना रही है। सरकार इस कदम के माध्यम से सरकार खाद्य पदार्थ प्याज की महंगाई को नियंत्रित करने और इसकी कमी को नहीं होने देने के उद्देश्य से काम कर रही है।’