Tue. Nov 5th, 2024

बिभव कुमार को लेकर स्‍वाति मालीवाल ने किया बड़ा दावा, कहा-केजरीवाल के …

नई दिल्‍ली। राज्‍यसभा सांसद स्‍वा‍ति मालीवाल ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस बिभव कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्‍होंने 13 मई की घटना को एजेसी को विस्‍तार से जानकारी दी।

सांसद स्वाति मालीवाल ने बताया कि वह13 मई को अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थी। स्टाफ ने उन्‍हें ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा। बताया कि केजरीवाल घर पर हैं और वे मिलने आ रहे हैं। इसी बीच उनके पीएस बिभव कुमार आए। उन्‍हें गालियां देने लगे।  उन्होंने कहा “तेरी औकात क्या है” और भी बहुत कुछ कहा। उन्होंने 7-8 थप्पड़ पूरी जोर से मारे।

राज्यसभा सांसद ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने अदालत के बाहर ट्रायल कर दिया। मुझे दोषी मान लिया। पूरी पार्टी मुझे दोषी करार करने में लगी है। वे कैसे कह सकते हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो? हर दिन कुछ छेड़छाड़ किए गए वीडियो, कुछ छेड़छाड़ किए गए सीसीटीवी फुटेज डालते हैं। कभी कहते हैं कि मैं भाजपा की एजेंट हूं, कभी चरित्र हनन करते हैं, कभी धमकाते हैं…ऐसे में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कैसे होगी?”

स्‍वाति ने कहा कि घटना के बाद जब मैं पुलिस स्टेशन पहुंचा, तो मैं SHO के सामने बहुत रो रही थी। उस समय जब मैंने अपने फोन पर मीडिया के कई कॉल देखे, मैं इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहती थी। इसके बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मेरे घर आए। मुझे कहा गया कि पार्टी इस मामले में कार्रवाई करेगी। संजय सिंह मेरे आवास पर आए थे। उन्होंने विभव से भी बात की। उसके बाद अगले दिन उन्होंने स्वीकार किया कि स्वाति के साथ मारपीट हुई और अरविंद केजरीवाल संज्ञान ले रहे हैं। अगले ही दिन हम सभी ने बिभव कुमार इन लोगों के साथ लखनऊ में दिखे। मुझे बोला गया था कि अगर तुमने शिकायत दर्ज की। पार्टी मुझे भाजपा का एजेंट करार देगी।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के सबसे बड़े राजदार, सबसे करीब आदमी इस वक्त बिभव कुमार हैं। उन्हें आलीशान घर दिया गया है। यहां तक कि दिल्ली में किसी मंत्री को भी ऐसा घर नहीं दिया गया है। इस समय वे पार्टी में एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं और पूरी पार्टी उनसे डरती है।

राज्‍यसभा सांसद ने कहा कि चीर हरण मेरा उस घर में हुआ लेकिन चरित्र हरण मेरा रोज़ चलाया जा रहा है। मैं इस समय बहुत ठगा हुआ महसूस कर रही हूं। मैं इस वक्त जो महसूस कर रही हूं। मैं नहीं चाहती कि भगवान न करे कि कोई भी ऐसा महसूस करे। मेरा सब कुछ खत्म हो गया।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि मुझे ट्रोल किया गया है और मेरे चरित्र हनन के लिए हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही हैं, जिससे मैं दबाव में आकर मामला खत्म कर दूं। उस FIR में मेरा हर शब्द बिल्कुल सच है। मैं पॉलीग्राफ, नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं। मैं इतनी सस्ती नहीं हूं, मुझे पता है इस लड़ाई में मैं अकेली हूं। मैं अकेली लड़ूंगी, लेकिन मैं जरूर लड़ूंगी।

स्‍वाति ने कहा कि मैंने पुलिस को फोन किया। जब उसे पता चला कि मैंने फोन कर दिया है। वह बाहर गया और सिक्योरिटी को बुला कर लाया। उन्होंने 50 सेकंड की वीडियो क्लिप एडिट करके टीवी चैनल्स को दी…सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *