लोखंडी में अनियंत्रित होकर सड़क से 10 मीटर नीचे गिरी कार
त्यूणी-चकराता-मसूरी- मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 10 मीटर नीचे जा गिरी। गनीमत यह रही कार खाई में गिरने से पहले रुक गई। कार में देहरादून की एक यूनिवर्सिटी के चार छात्र-छात्राएं सवार थे। चारों को मामूली चोटें आईं हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून के चार छात्र-छात्राएं चकराता घूमने आए थे। बृहस्पतिवार सुबह सभी कार से देहरादून वापस लौट रहे थे। सुबह करीब 9.30 बजे लोखंडी क्षेत्र के मिनार घार के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 10 मीटर नीचे एक होटल की ओर जा रहे रास्ते पर गिर गई।राजस्व उपनिरीक्षक जाड़ी अनिल चौहान ने बताया कार में दिल्ली निवासी कार्तिक ममगाईं, उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी अमन शर्मा, हिमाचल प्रदेश के शिमला निवासी रिया थापा और देहरादून निवासी काजल शर्मा सवार थे। बताया कि सभी को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को अस्पताल और कार को सड़क तक पहुंचाया।