वर्ल्ड फुटबाॅल डे पर खेली जाएगी फुटबाॅल चैंपियनशिप
वर्ल्ड फुटबाॅल डे पर शनिवार को उत्तराखंड मास्टर्स एसोसिएशन की ओर से महिला व पुरुष फुटबाॅल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी देते हुए चैंपियनशिप के आयोजक सचिव मोइन खान ने बताया कि शनिवार को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में पुरुष एवं महिला फुटबाॅल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन बलूनी ने बताया कि बैठक में सभी प्रतिभाग कर रही टीमों के मैनेजर और कोच ने टीम की जर्सी कलर को दिखाया गया। इसमें किसी भी दो टीमों की जर्सी कलर एक जैसी ना हो। इस माैके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला, उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक संतोष बडोनी, विनोद पांडेय, मोइन खान, महिपाल सिंह, संतोष राय, रेनू लिंगवाल, बलबीर असवाल समेत अन्य लोग माैजूद रहे।