विकासनगर में 390 यात्रा वाहनों को बस अड्डे और चेकपोस्ट से किया रवाना
चारधाम यात्रा वाहनों के संचालन में काफी सुधार आया है। अब यात्रियों को हरबर्टपुर बस अड्डे और कटापत्थर चेकपोस्ट पर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। बुधवार को 390 वाहनों को बस अड्डे और चेकपोस्ट से रवाना किया गया। हरबर्टपुर बस अड्डे पर जांच के लिए चार-पांच वाहन खड़े मिले। प्रत्येक पांच मिनट पर एक-एक वाहनों को टोकन पर्ची के साथ रवाना किया जा रहा था। वहीं, कटापत्थर चेकपोस्ट पर भी वाहनों की कतार नजर नहीं आई। चेकपोस्ट से प्रत्येक पांच मिनट पर वाहनों को यमुनोत्री धाम की ओर भेजा जा रहा था। एआरटीओ प्रवर्तन आरएस कटारिया ने बस अड्डे और चेकपोस्ट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पंजीकरण, ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड के साथ आने वाले किसी भी चारधाम यात्रा वाहन को रोका नहीं गया।