सीएम का वनाग्नि प्रभावित लमगड़ा का हवाई निरीक्षण, कहा- जंगलों को आग से बचाने के लिए बनाएंगे ठोस प्लान
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में वनों की आग से काफी नुकसान हुआ है। बारिश ने राहत दिलाई है। अब भविष्य में जंगल और जीवन का नुकसान न हो, इसके लिए ठोस प्लान तैयार किया जाएगा। बृहस्पतिवार को सीएम ने लमगड़ा पहुंचकर जंगलों की आग से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय और हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस वर्ष जंगल की आग से काफी नुकसान हुआ है। इन घटनाओं में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन अब हालात काबू में हैं। स्थानीय लोगों और वन विभाग के सहयोग से फिलहाल जंगलों की आग पर काबू है। बारिश ने राहत पहुंचाई है। ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसको लेकर गंभीरता से काम करते हुए प्लान तैयार किया जा रहा है। जंगलों और लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए ठोस प्लान तैयार होगा। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने जंगल की आग की चपेट में आने से जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की सीएम धामी डोल आश्रम के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित महाभारत कथा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां विधि-विधान से पूजन कर प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की। वहीं कन्या पूजन कर वन दुर्गा का आशीर्वाद लिया। आश्रम में लगे भंडारे में दूर-दराज से पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर कथा व्यास गोविंद देव गिरी, संस्थापक बाबा कल्याण दास महाराज सहित कई लोग शामिल रहे।