Sat. Nov 2nd, 2024

सीमा पर मानव तस्करी रोकना पहली प्राथमिकता : डीआईजी

धारचूला/पिथौरागढ़। डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को धारचूला में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां तैनात सुरक्षा एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय झूलापुलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने को कहा। साथ ही सीमा पार से होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमा पर मानव तस्करी रोकना पहली प्राथमिकता है। कुछ देर रुकने के बाद डीआईजी और एसपी गुंजी के लिए रवाना हो गए। इससे पूर्व डीआईजी ने कोतवाली धारचूला में पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एसएसबी, आईबी, स्पेशल ब्यूरो, एलआईयू और विशेष शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमा पर आने वाली प्रमुख समस्याओं का निराकरण करने को कहा। उन्होंने जनता के साथ समन्वय बनाते हुए सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करने, सीमा पर सतर्क दृष्टि रखते हुए अवैध, मानव तस्करी सहित संदिग्ध गतिविधियों और तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी रेखा यादव, एसडीएम मनजीत सिंह, कोतवाल कुंवर सिंह रावत, एसआई प्रदीप यादव, मेघा शर्मा, एसी कमांडेंट एसएसबी जुबेर अहमद आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *