Tue. Nov 5th, 2024

आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पैनल का एलान किया, शास्त्री-कार्तिक भी शामिल

आईसीसी ने अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए एलीट कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट के दौरान दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी अपनी राय रखेंगे और मैच का विशलेषण करेंगे। कमेंट्री पैनल में भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और रवि शास्त्री को भी शामिल किया गया है। कार्तिक आईपीएल 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते दिखे थे।  कार्तिक ने आईसीसी से कहा, कई मायनो में यह टूर्नामेंट काफी अलग है जिससे ये और भी आकर्षित हो गया है। 20 टीमें, 55 मैच और कुछ नए आयोजन स्थल, ये अदभुत होने वाला है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए काफी उत्सुक हूं। ऐसी उच्च स्तरीय कमेंट्री पैनल का हिस्सा होना शानदार अहसास है और उन खिलाड़ियों के बारे में बात करना जिनके साथ मैं हाल ही में खेला हूं यह काफी दिलचस्प रहने वाला है।  अन्य भारतीयों में हर्षा भोगले और सुनील गावस्कर को भी कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है। इनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन, इयान बिशाप और मेल जोंस भी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे। गावस्कर और शास्त्री आईपीएल 2024 में भी कमेंट्री कर रहे हैं। दुनिया के कई पूर्व खिलाड़ी और विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे कुछ खिलाड़ी विश्व कप के दौरान विशेषज्ञ के रूप में नजर आएंगे। एबोनी रैनफोर्ड ब्रेंट, सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रेथवेट, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच और लिसा स्थालेकर भी मैचों को लेकर अपनी राय रखेंगे। अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप की ट्रॉफी दिलाने वाले रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, रमीज राजा, इयोन मोर्गन, टॉम मूडी और वसीम अकरम भी इस वैश्विक टूर्नामेंट के दौरान विशेषज्ञ टीम का हिस्सा होंगे। अमेरिकी कमेंटेटर जैमी ओ ब्रायन विश्व कप डेब्यू करेंगे। इनके अलावा डेल स्टेन, ग्रीम स्मिथ, माइकल आथर्टन, वकार यूनिस, साइमन डुल, शॉन पोलाक और कैटी मार्टिन भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *