एटीवी बाइक राइड के दाम में 50 रुपये की कटौती
रामनगर (नैनीताल)। वन प्रभाग के नगर वन में चल रही एटीवी बाइक की राइड के दामों में कटौती की गई है। दामों में कटौती होने के बाद भी एटीवी बाइक चलाने वालों की संख्या काफी कम है। मार्च में एटीवी बाइक राइड शुरू हुआ था। विभाग की ओर से पांच एटीवी बाइकों से राइड कराने की योजना थी। शुरू में स्थानीय लोगाें ने बाइक राइड की और विभाग को योजना परवान चढ़ती हुई नजर आई। तब विभाग ने बाइक राइड के लिए 200 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क निर्धारित किया था। अप्रैल में बाइक राइडरों की कमी को देखते हुए विभाग ने 150 रुपये दाम कर दिया था। मार्च से लेकर अब तक विभाग को 3950 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक ने बताया कि नगर वन में बाइक राइड के पर्यटक नहीं आ रहे हैं। संवाद