ग्राफेस्ट के आखिरी दिन चला बॉलीवुड सिंगर बादशाह का जादू
ग्राफिक एरा के वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट-24 के तीसरे दिन मशहूर बॉलीवुड गायक बादशाह की आवाज का जादू चला। इसके साथ ही तीन दिवसीय ग्राफेस्ट का समापन हो गया। बादशाह के गीतों पर देर रात तक छात्र-छात्राएं नाचते रहे। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मैदान में आयोजित कार्यक्रम को बादशाह ने यादगार शाम बना दिया। कार्यक्रम की शुरूआत उन्होंने अपने गीत ‘रोटी खाती तू किस आटे की, हाथ लगाओ देखे ऐसे जैसे काटेगी, ये लड़की पागल है…’ से किया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक गीतों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।बादशाह के गाने- गाड़ी शोर मचाये सुणियो, आंखें कौण मिलाये सुणियो, चाल-चलन और तेवर चाकू, बचके रहियो लड़के हैं डाकू.. ‘सड़कों पे चले जब लड़कों के दिलों में तू आग लगा दे बेबी फायर… सुनते हुए युवा खुद को रोक नहीं पाए और गाने की धुन के साथ नाचने लगे। उनके गाने देख तेरा रंग सांवला हुआ बावला.. , अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है…, खुश मैं इतना क्यों हूं तुझको तवज्जो मैं क्यों दूं, जाने क्या हुआ मुझे तेरे प्यार में चमकू जैसे जुगनू…, डीजे वाले मेरा गाना तू बजा दे.. को भी युवाओं ने खूब पसंद किया। बादशाह की टीम के सदस्यों ने मंच पर नाचकर युवाओं का साथ दिया। विश्वविद्यालय परिसर में कई जगह स्क्रीन भी लगाई गई थी, जिनमें कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। बादशाह ने छात्र-छात्राओं की फरमाइश पर भी कई गाने सुनाएं। इससे पहले डीजे केडी ने समारोह की शुरूआत में मैशअप्स बजाकर ग्राफेस्ट काे रोचक बनाया।
समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला, वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. राकेश शर्मा, कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के बाद बादशाह ने एमबीए व बीटेक के एक-एक छात्र नैंसी और ध्रुव की आधी फीस देने की घोषणा की। दोनों छात्रों के पिता का बीते कुछ समय पहले ही निधन हो गया था। ग्राफिक एरा की ओर से पहले ही इन दोनों छात्रों की आधी फीस माफ की गई थी।