Tue. Nov 5th, 2024

वाहनों का दबाव बढ़ा, ब्रह्मपुरी से चीला होते हरिद्वार पहुंचे वाहन

हाईवे पर वाहनों को दबाव होने के कारण पुलिस को पर्वतीय क्षेत्रों से आ रहे दूसरे राज्यों के वाहनों को ब्रह्मपुरी से पशुलोक बैराज चीला होते हुए हरिद्वार भेजना पड़ा। वहीं, हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आ रहे दूसरे राज्यों के वाहनों को भानियावाला की ओर डायवर्ट किया गया। चारधाम यात्रा और स्कूलों में छुट्टी के कारण दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से लोग अपने बच्चों को लेकर परिवार सहित ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। इस कारण वीकेंड अलावा अन्य दिनों में भी हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ा हुआ है। शुक्रवार को हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर से आ रहे चारधाम यात्रियों और अन्य पर्यटकों के वाहनों को पुलिस ने भानियावाला डायवर्ट किया। भानियावाला से रानीपोखरी होकर ऋषिकेश पहुंचे। वहीं, बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा से वापस लौट रहे यात्रियों के वाहनों पुलिस ने ब्रह्मपुरी से गरुड़चट्टी पुल होते पशुलोक बैराज, चीला होकर हरिद्वार भेजा गया। यातायात पुलिस के नोडल अधिकारी अनवर खान ने बताया कि शुक्रवार को वाहनों का दबाव होने के कारण ब्रह्मपुरी से वाहनों को डायवर्ट कर पशुलोक बैराज होते हुए हरिद्वार भेजा गया। बैराज पुल पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी ताकि वाहन बाजार में न घुस सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *