जल जीवन मिशन योजना का शत प्रतिशत लाभ जनता को मिले
चंपावत। जिला जल और स्वच्छता मिशन की बैठक डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन का शत प्रतिशत लाभ जनता को मिले। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना विभाग की जिम्मेदारी है। बैठक में जल जीवन मिशन की कार्यदाई संस्थाओं जल संस्थान और पेयजल निगम की ओर से मिशन के तहत नए कार्यों के प्रस्ताव भी बैठक में रखे गए। जिन पर समिति की ओर से विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित को दिए। डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जाएगी। इसके लिए अधिकारी सभी तैयारियां के साथ बैठक में उपस्थित होकर नए कार्यों के प्रस्ताव समिति के सम्मुख प्रस्तुत करें। बैठक में जल संस्थान के ईई बिलाल यूनुस, पेयजल निगम के ईई वीके पाल, परियोजना प्रबंधक स्वजल प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे।