Fri. Nov 22nd, 2024

जून में होंगी स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं, शेड्यूल तैयार

काेरोना काल से लेकर गड़बड़ाई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी। विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार कर दिया है। इनमें पांच जून से परिसर आधारित पीजी डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा विंग ने शुक्रवार को आठ डिप्लोमा कोर्स की डेटशीट तक जारी कर इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।   वहीं पीजी डिग्री कोर्स के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को छात्रों की मांग पर 25 मई तक बढ़ाने के चलते पीजी डिग्री की परीक्षाएं 11 जून से ही शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं। इसकी भी जल्द विवि डेटशीट जारी करने वाला है। जून में विवि की जारी पीजी प्रवेश परीक्षाओं के साथ ही पीजी डिग्री कोर्स की नियमित सेमेस्टर परीक्षाएं एक साथ संचालित होंगी।   इससे विवि में पूरी तरह से परीक्षाओं का माहौल बनेगा। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने माना कि पांच जून से पीजी डिप्लोमा कोर्स की रेगुलर और री अपीयर परीक्षाएं शुरू हो रही है, जून माह में ही डिग्री कोर्स की परीक्षाएं शुरू करने के लिए तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से पहले पांच छह जून से पीजी की परीक्षाएं शुरू हो जाती थी। उसके बाद से परीक्षा आयोजन और परिणाम घोषित करने का शेड्यूल गड़बड़ा गया था। इसे अब पटरी में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए पांच जून से डिप्लोमा कोर्स उसके बाद  डिग्री कोर्स की परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।

25 हजार से अधिक देंगे परीक्षाएं
परीक्षाओं में 25 हजार से अधिक विद्यार्थी अपीयर होंगे। इनमें पीजी के दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर परीक्षाओं में 14,254,चौथे सेमेस्टर में 10,829, करीब पांच हजार विद्यार्थी रीअपीयर परीक्षा देंगे। इक्डोल के जनवरी बैच के करी 700 विद्यार्थी भी पीजी परीक्षाएं देंगे।
विवि परिसर आधारित पीजी डिप्लोमा कोर्स में पीजी डिप्लोमा इन पापुलेशन स्टडीज, आंबडेकर स्टडीज, दीन दयाल उपाध्याय स्टडीज, केशव बलीराम हेडगेवार, पीजी डिप्लोमा वुमन डेवलपमेंट स्टडीज, ट्राइबल स्टडीज, एडल्ट एजूकेशन और डिजास्टर मैनेजमेंट स्टडीज की डेटशीट जारी की गई है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की नए शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए 20 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए जाने वाले केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। यह प्रवेश परीक्षा 30 केंद्रों में होगी। इनमें अंब ऊना, बिलासपुर, बंजार, बैजनाथ, बनिखेत, बासा, चंबा, धर्मपुर, धर्मशाला, देहरी, घुमारवीं, हमीरपुर, जुखाला, जोगेंद्रनगर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, नुरपूर, नगरोटा बगवां, नेरवा, नाहन, नादौन, पालमपुर, रामपुर, शिमला विवि परिसर, सरकाघाट, सीमा, सुंदरनगर, सोलन और ऊना में परीक्षा करवाई जाएगी।

विशेष अवसर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित
एचपीयू ने बीए, बीएससी, बी कॉम के पहले, तीसरे, पांचवें सेमेस्टर की स्पेशल चांस के तहत आयोजित बैच 2015, बैच 2014 और बैच 2013 के स्पेशल चांस के परिणाम को घोषित कर दिया है। ये परीक्षाएं नवंबर माह में आयोजित की गई थी । इसके अलावा पीजी डिग्री कोर्स में एमए ग्रामीण विकास प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का परिणाम भी विवि ने घोषित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *