नई चुनौतियां स्वीकारने को तैयार रहें शिक्षक : सौन
बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित पीएमश्री विद्यालयों की तीन दिनी क्षमता संवर्धन कार्यशाला संपन्न हो गई है। समापन दिवस पर मुख्य अतिथि सीईओ जीएस सौन ने शिक्षकों ने शिक्षा के विकास के लिए नई चुनौतियों को स्वीकार करने और उनका सामना करने के लिए सैदव तैयार रहने को कहा। कार्यशाला के एसीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया ने स्कूलों में चलाए जा रहे मानसिक हेल्थ कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को तनावमुक्त माहौल मुहैया कराने के बारे में बताया। डीईओ विनय कुमार आर्य ने शिक्षा में संस्कार का समावेश करने को कहा। डायट प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने पीएमश्री विद्यालयों की शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए अकादमिक स्तर पर ठोस प्रयास करने की बात कही। प्रशिक्षक कमलेश कुमार तिवारी ने आत्मरक्षा के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण की जानकारी दी। राज्य संदर्भदाता कैलाश प्रकाश चंदोला ने शिक्षा में सूचना तकनीकी के प्रयोग के बारे में बताया। वहां पर डाॅ. राजीव जोशी, डॉ. बीडी पांडेय, रवि कुमार जोशी, डॉ. संदीप कुमार जोशी, पूूजा लोहुमी, ख्याली दत्त शर्मा, डीएस पछाई आदि मौजूद रहे।