नर्सिंग-पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा की तिथियां बदलीं
प्रदेश के नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों में दाखिले की प्रवेश परीक्षा की तिथि एचएनबी मेडिकल विवि ने बदल दी है। एम्स नर्सिंग प्रवेश परीक्षा से तिथियां टकराने के बाद विवि ने यह निर्णय लिया है। अब यह परीक्षा 15-16 जून को होगी। विवि ने इसके आवेदन की तिथि भी विस्तारित कर दी है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया, एम्स नर्सिंग प्रवेश परीक्षा भी आठ व नौ जून को थी। इस वजह से छात्रों ने काफी संख्या में तिथि में बदलाव का प्रत्यावेदन दिया था। उन्होंने बताया, विवि कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट के निर्देशों के तहत परीक्षा तिथियां बदली गई हैं। बताया, अब नर्सिंग-पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा 15 व 16 जून को होगी। 15 जून को पहली पाली में बीएससी नर्सिंग और दूसरी पाली में जीएनएम, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की परीक्षा होगी। 16 जून को पहली पाली में एएनएम, एमएससी नर्सिंग व एनपीसीसी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में बीएससी पैरामेडिकल व एमएससी पैरामेडिकल की परीक्षा होगी। बताया, अब इस परीक्षा के लिए आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई से बढ़ाकर तीन जून कर दी गई है। छह जून को दोपहर दो बजे से प्रवेशपत्र जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि अमर उजाला ने प्रमुखता 23 मई के अंक में प्रमुखता से यह मुद्दा प्रकाशित किया था।