Sat. Nov 2nd, 2024

मुशीर की धारदार गेंदबाजी के आगे ढेर हुई केरल की टीम

40वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को दो लीग मैच खेले गए। पहले मैच में डीवाई पाटिल मुंबई के धारदार गेंदबाज मुशीर खान के आगे केरल की टीम ढेर हो गई और नौ विकेट से मुकाबला गवां बैठी। जबकि दूसरे मैच में गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मुंबई की टीम को 51 रनों से हराया। सेलाकुई के एक निजी विद्यालय के मैदान में खेले गए मैच में केरल क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन टीम का कोई भी खिलाड़ी खास असर नहीं दिखा पाया। आलम यह रहा कि टीम के चार खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। टीम के लिए सबसे अधिक रोहन ने 38 रनों की पारी खेली। टीम 22.5 ओवर में 100 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। वहीं, डीवाई पाटिल मुंबई के लिए मुशीर खान ने 7.5 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर छह विकेट लिए। इसमें से दो ओवर मेडन रहे। जबकि सूर्यांश शेगे तीन और दीपेश परवानी एक विकेट लेने में कामयाब रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीवाई पाटिल मुंबई की टीम ने 12.4 ओवर में ही एक विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के लिए अमन खान ने 54 और सरफराज खान ने 39 रनों की पारी खेली।

टूर्नामेंट का दूसरा मैच छिद्दरवाला की एक निजी एकेडमी के मैदान में गोवा क्रिकेट एसोसिएशन और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मुंबई के मध्य खेला गया। गोवा की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 50 ओवर में टीम ने 302 रनों का लक्ष्य रखा। टीम के लिए सबसे अधिक ईशान गाडेकरी ने 107 गेंदों में एक छक्के और 10 चौकों के दम पर 83 रनों की पारी खेली। जबकि आजान थोटा ने 35, दीपराज गांवकरी ने 31 और शांतनु ने 26 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरबीआई की टीम कोई खास असर नहीं दिखा पाई। 44.5 ओवरों में टीम 250 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। हालांकि मैच में सुमित कुमार ने सबसे अधिक 89 रनों की पारी खेली। अन्य कोई खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे पाया और टीम 51 रनों से मुकाबला हार गई।
भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान डीवाई पाटिल मुंबई की टीम से मैदान में उतरे और उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के के दम पर 34 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। मुंबई निवासी सरफराज भारतीय टेस्ट टीम के अलावा आईपीएल में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। मैच के बाद सरफराज ने अपने प्रशंसकों को बाल पर ऑटोग्राफ भी दिए। साथ ही प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *