Tue. Nov 5th, 2024

रेस्क्यू के लिए फायर सर्विस-एसडीआरएफ तैनात, पूरे मार्ग पर डटे हुए हैं एक हजार से ज्‍यादा पुलिसकर्मी

रुद्रप्रयाग: Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस फोर्स व रेस्क्यू टीम तैनात की गई है। जबकि, पूरे केदारनाथ मार्ग पर 1,128 पुलिसकर्मी रेस्क्यू के लिए तैनात हैं। केदारपुरी जैसे विकट भौगोलिक परिस्थिति वाले क्षेत्र में दुर्घटना के समय रेस्क्यू टीम की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। समय पर उपचार न मिलने के कारण दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान पर बन आती है।

इसी को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की हुई है। इसके अलावा पूरे यात्रा मार्ग पर भी बड़ी संख्या में रेस्क्यू टीम के साथ ही जल पुलिस की भी तैनाती है।

केदारनाथ धाम में एक पुलिस उपाधीक्षक, चार निरीक्षक, पांच उप निरीक्षक, दो महिला अपर उपनिरीक्षक, 57 मुख्य आरक्षी, 10 आरक्षी, सात महिला आरक्षी, आठ होमगार्ड, 10 पीआरडी जवान, 50 पीएसी जवान, 16 एनडीआरएफ जवान और छह फायर सर्विस के कार्मिक तैनात हैं।

इसके अलावा रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक 15 निरीक्षक, 25 उप निरीक्षक, 10 महिला उप निरीक्षक, 40 अपर उप निरीक्षक, 250 मुख्य आरक्षी, 160 आरक्षी, 60 महिला आरक्षी, 160 होमगार्ड, 220 पीआरडी, 100 पीएसी, 48 एसडीआरएफ, 30 फायर सर्विस और 10 जल पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा भदाणे ने बताया कि धाम में रेस्क्यू टीम हर समय सतर्क रहती है। किसी भी तरह की दुर्घटना व आपदा की स्थिति में रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को मदद पहुंचा रही है। बताया कि केदारनाथ धाम समेत पूरे यात्रामार्ग पर पर्याप्त संख्या में रेस्क्यू टीम व पुलिस बल तैनात है, जो हर समय पीड़ितों के मदद के लिए तैयार रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *