Fri. Nov 22nd, 2024

हैदराबाद छह साल बाद फाइनल में, राजस्थान रॉयल्स को हराया; रविवार को कोलकाता से खिताबी मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद ने शाहबाज अहमद की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2024 सीजन के फाइनल में प्रवेश कर लिया। हैदराबाद की टीम इससे पहले 2018 सीजन के खिताबी मुकाबले में पहुंची थी जहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद की टीम ने 2018 के बाद कभी खिताबी मैच में प्रवेश नहीं किया था और अब छह साल बाद वह फाइनल खेलने उतरेगी। हैदराबाद का मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा जिसने क्वालिफायर-1 में सनराइजर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।  राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन हैदराबाद ने खराब शुरुआत से उबरते हुए हेनरिच क्लासेन के 34 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में ध्रुव जुरैल ने अर्धशतक जड़कर टीम को मैच में बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन जरूरी रन रेट इतना ज्यादा था कि जुरैल की कोशिश भी काम नहीं आ सकी। राजस्थान ने 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाए। हैदराबाद के लिए इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे स्पिनर शाहबाज अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की। शाहबाज ने तीन विकेट लिए और राजस्थान की पारी लड़खड़ा दी।

राजस्थान की टीम की यह आईपीएल प्लेऑफ में 11 मैचों में छठी हार है। आईपीएल प्लेऑफ में सर्वाधिक मैच हारने वाली राजस्थान छठी टीम है। प्लेऑफ में सर्वाधिक मैच हारने का अनचाहा रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है जो 16 मैचों में 10 मुकाबले गंवा चुकी है, जबकि दूसरे स्थान पर सीएसके की टीम है जिसने 26 प्लेऑफ मैचों में नौ मैच गंवाए हैं। दूसरी ओर, हैदराबाद की टीम तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। हैदराबाद की टीम सबसे पहले 2016 में खिताबी मुकाबले में पहुंची थी, उस वक्त टीम ने खिताब अपने नाम किया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और टॉम कोहलेर कैडमोर ने सधी हुई शुरुआत दिलाई, लेकिन हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कैडमोर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कैडमोर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद यशस्वी ने हाथ खोले और तेजी से रन बनाना शुरू किया। यशस्वी अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे कि तभी शाहबाज ने उन्हें आउट कर दिया। यशस्वी 21 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी के आउट होने के बाद राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई और जुरैल को छोड़कर टीम का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। शाहबाज की अगुआई में हैदराबाद के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर राजस्थान के विकेट गिराए। राजस्थान की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई अंक तक पहुंच सके। हालांकि, जुरैल ने विपरीत परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा। जुरैल 35 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद लौटे।  पैट कमिंस ने इस सीजन 17 विकेट लिए हैं और उन्होंने कप्तान के तौर पर आईपीएल के किसी सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। कुंबले ने आरसीबी की कप्तानी करते हुए 2010 में 17 विकेट लिए थे और अब कमिंस के भी कप्तान के तौर पर इतने ही विकेट हो गए हैं। आईपीएल के किसी सीजन कप्तान के तौर पर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न के नाम है जिन्होंने 2008 सीजन में 19 विकेट लिए थे। अगर कमिंस फाइनल मैच में तीन विकेट लेने में सफल रहे तो वह इस मामले में शेन वॉर्न को पीछे छोड़ देंगे।  इससे पहले, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कप्तान के फैसले को सही साबित करने में जरा भी देर नहीं लगाई। बोल्ट ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा का विकेट लिया जो 12 रन बनाकर आउट हुए। बोल्ट ने इस सीजन सातवीं बार पहले ओवर में विकेट हासिल किया। बोल्ट ने इसके बाद राहुल त्रिपाठी को आउट किया जो शानदार लय में नजर आ रहे थे। अभिषेक के आउट होने के बाद राहुल ने तेजी से रन बनाने शुरू किए थे, लेकिन बोल्ट ने ज्यादा देर राहुल को टिकने नहीं दिया। राहुल 15 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बोल्ट ने नए बल्लेबाज के रूप में उतरे एडेन मार्करम को आउट कर हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। मार्करम ने एक रन बनाए। बोल्ट ने पावरप्ले में ही हैदराबाद को तीन झटके दिए और वह इस सीजन शुरुआती छह ओवर में 12 विकेट झटके चुके हैं। बोल्ट शुरुआती छह ओवर में किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित होते हैं और उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करने के कारण टी20 में पावरप्ले में 100 विकेट पूरे कर लिए। बोल्ट यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले डेविड विली (128 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (118 विकेट) यह कारनामा कर चुके हैं।  शुरुआती झटकों के बाद हैदराबाद के बल्लेबाज दबाव में नजर आए। इस सीजन तूफानी बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद इस मैच में हाथ खोलने में सफल रहे। हेड ने कुछ शॉट्स खेलकर राजस्थान के गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन संदीप शर्मा ने उनकी पारी का अंत किया। हेड 28 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे नीतीश रेड्डी का बल्ला भी इस मैच में खामोश रहा और उन्हें आवेश खान ने आउट किया। नीतीश पांच रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। आवेश ने लगातार दूसरी ही गेंद पर अब्दुल समद को बोल्ड किया जो खाता खोले बिना आउट हुए।  गिरते विकेटों के बीच हेनरिच क्लासेन ने हैदराबाद की पारी को संभाला और शानदार अर्धशतक जड़ा। क्लासेन ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे शाहबाज अहमद के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई। क्लासेन की अर्धशतकीय पारी के दम पर ही हैदराबाद की टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। क्लासेन की पारी का अंत तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर किया। इसके बाद आवेश खान ने शाहबाज अहमद को अंतिम ओवर में आउट किया जो 18 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जयदेव उनादकट हैदराबाद की पारी के अंतिम गेंद पर रन आउट हो गए। उनादकट ने दो गेंदों पर पांच रनों का योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *