अस्पताल में आने वाले हर मरीज का बेहतर इलाज हो : डीएम
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में आयोजित जिला चिकित्सालय चंपावत, उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट और टनकपुर की चिकित्सालय प्रबंधन समिति की त्रैमासिक बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तय किया गया कि अस्पतालों के बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन, आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं, उपकरण, विशेष सफाई व्यवस्था, चिकित्सालयों में बिजली, पेयजल समेत विभिन्न सुविधाएं विकसित करने, अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कराए जाने आदि का निर्णय लिया गया।डीएम ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले हर एक मरीज का बेहतर इलाज हो और वह स्वस्थ होकर जाए। मरीज को अस्पताल से ही दवाइयां मिलें, भर्ती मरीज को अस्पताल में बेहतर सुविधा स्वास्थ्य इलाज के साथ ही भोजन आदि सहित सभी व्यवस्थाएं सही और समय से मिलें चंपावत। बैठक में डीएम के निर्देश पर टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को 24 घंटे स्वास्थ्य इलाज को लेकर एक वाट्सएप मोबाइल नंबर 94107-49144 भी जारी किया गया जो 24 घंटे ऑनलाइन रहेगा। इसमें वार्ता के साथ ही वाट्सएप कॉल और मैसेज भी किया जा सकता है।बैठक में तीनों अस्पतालों के वार्षिक आय-व्यय पर चर्चा करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाओं आदि पर होने वाले व्यय खर्चों पर चर्चा की गई। बैठक में सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, एसटीओ गणेश चौथिया सहित समिति के सदस्य आदि थे