एमबीपीजी कॉलेज में अब तक 65 फीसदी सीटों पर हुए पंजीकरण
हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में निर्धारित सीटों के मुकाबले अब तक 65 फीसदी ही पंजीकरण हुए हैं। यहां बीए, बीएससी और बीकॉम की निर्धारित 3120 सीटों के लिए 2046 लोगों ने पंजीकरण कराया है। समर्थ पोर्टल से पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख 31 मई है। आखिरी चार दिनों में पंजीकरण बढ़ने की उम्मीद है। वहीं छात्र पंजीकरण की तिथि बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं। पिछले साल एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 6000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराये थे। इस बार पंजीकरण कम होने की वजह छात्र-छात्राओं का परम्परागत विषयों को लेकर कम रुझान बताया जा रहा है। कई छात्र-छात्राओं ने नीट, जेईईई, सीयूईटी के एग्जाम दिए हैं और काउसंलिंग में मनपसंद विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इस वजह से भी कई युवाओं ने महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पंजीकरण नहीं कराया है। समर्थ पोर्टल प्रभारी डॉ. कामिका चौधरी ने बताया कि अभी तक एमबीपीजी कॉलेज के लिए अभी तक 2105 पंजीकरण हुए हैं। इनमें से 2046 विद्यार्थियों ने परम्परागत विषय में पंजीकरण कराया है। जबकि 59 छात्र-छात्राओं ने व्यावसायिक कोर्स के लिए पंजीकरण कराए हैं। सहायक निदेशक उच्च शिक्षा गोविंद पाठक का कहना है कि समर्थ पोर्टल से पंजीकरण कराने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मई है। इसके बाद पंजीकरण का मौका नहीं मिलेगा। सभी छात्र समय से आवेदन कर लें।
कक्षा वर्ग निर्धारित सीटें पंजीकरण
बीए 1360 1142
बीएससी 1120 478
बीकॉम 560 426
कुल 3120 2046
व्यवसायिक शिक्षा में भी पंजीकरण कम
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के अलावा अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में बेहद कम आवेदन हुए हैं। यहां बायोटेक की 60 सीटों के लिए अब तक 49 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। वहीं डिप्लोमा इन इंटीरियर एंड एक्टीरियर में आठ और डिप्लोमा इन ट्यूरिज्म के लिए मात्र दो लोगों ने आवेदन किए हैं।