सचिव ने नैनीताल दुग्ध संघ के पूर्व जीएम को दोबारा भेजा नोटिस
हल्द्वानी। नैनीताल-लालकुआं दुग्ध संघ में हुए लाखों के घोटाले के मामले में पूर्व जीएम निर्भय नारायण सिंह को डेयरी विकास निदेशालय देहरादून के सचिव ने नोटिस भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व जीएम पर लगे आठ आरोपों का जवाब 15 दिन के अंदर मांगा है। उन्होंने कहा कि तय समय में जवाब न मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नैनीताल-लालकुआं दुग्ध संघ के पूर्व जीएम निर्भय नारायण सिंह के खिलाफ जनवरी 2024 में शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू हुई थी। उन पर दुग्ध संघ में टेंडर वितरण, सूचना प्रकाशन, कंबल खरीद और कमेटी के दक्षिण भारत भ्रमण के दौरान दुग्ध संघ की कमाई के लाखों रुपये अनावश्यक तौर पर खर्च करके लाखों का घोटाला करने का आरोप था। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की ओर से जांच किए जाने पर सभी आरोप सही साबित हुए। शासन ने रिपोर्ट के आधार पर निर्भय नारायण सिंह को जीएम के पद से हटा दिया। इसके बाद डेयरी विकास निदेशालय देहरादून के सचिव विनोद कुमार सुमन ने नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्होंने पूर्व जीएम से आठ बिंदुओं पर लिखित जवाब मांगा है। सचिव ने कहा कि 15 दिन में नोटिस का जवाब न मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।