Mon. Apr 28th, 2025

स्पोर्ट्स पर्सन बनना चाहते थे शाहरुख खान:बोले- मैं अच्छा विकेटकीपर हुआ करता था, चोट लगने के बाद क्रिकेट छोड़ना पड़ा था

शाहरुख खान हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। अहमदाबाद में अपनी टीम को चीयर करने गए एक्टर की तबियत अचानक खराब हो गई थी। उनके फैंस ये जानते हैं कि शाहरुख को स्पोर्ट्स से लगाव है। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वो हमेशा से एक स्पोर्ट्स पर्सन बनना चाहते थे। एक्टर बनने के बारे में उन्होंने पहले नहीं सोचा था।  बातचीत में शाहरुख खान ने खेल के प्रति अपने प्यार के बारे में बात की। उन्होंने कहा- मैं हमेशा से एक स्पोर्ट्स पर्सन बनना चाहता था। ईमानदारी से कहूं तो मैं कभी एक्टर नहीं बनना चाहता था। मैंने हमेशा ये बात कही है।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह एक विकेटकीपर हुआ करते थे लेकिन चोट के कारण उन्हें यह पोजीशन छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि खेल के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। शाहरुख ने कहा कि उस दौरान सब कुछ इतना आसान नहीं हुआ करता था। उन्होंने बताया कि मैं हमेशा से खेल में ही कुछ करना चाहता था।

वैसे शाहरुख खान का स्पोर्ट्स के लिए प्यार आईपीएल के दौरान अपनी टीम केकेआर के लिए चीयर करने के तरीके से साफ झलकता है। इस सीजन में भी, उन्हें कई मैचों में देखा गया, कभी-कभी उनके परिवार और दोस्तों के साथ भी।

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख खान इन दिनों सुजॉय घोष की एक्शन फिल्म ‘किंग’ पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म से उनकी बेटी सुहाना खान भी बिग स्क्रीन डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म को शाहरुख अपने बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले प्रोड्यूस भी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर चल रही इस फिल्म पर शाहरुख ने 200 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘किंग’ शाहरुख की एम्बीशियस एक्शन फिल्म है। टीम बीते एक साल से इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रही है। खुद शाहरुख भी अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर्स को जोड़ेंगे मेकर्स

सूत्रों की मानें तो ‘किंग’ से जुड़े फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद इन दिनों कुछ इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर्स को ऑन बोर्ड लाने की कोशिश कर रहे हैं। सिद्धार्थ, शाहरुख के साथ मिलकर इस फिल्म को ग्लोबल एक्शन थ्रिलर बनाने पर जुटे हुए हैं। वो इंटरनेशनल स्टंट एक्सपर्ट्स के साथ फिल्म के लिए स्टंट डिजाइन कर रहे हैं और इसे वीएफएक्स की मदद से रियल टच देने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *