Sat. Nov 2nd, 2024

अब एआरटीओ कार्यालय में वाहन प्रदूषण की क्रॉस जांच कर रहा विभाग

अब एआरटीओ कार्यालय में फिटनेस के दौरान आपको अपने वाहन की प्रदूषण की भी जांच करानी होगी। रास्ते में कागजों की चेकिंग के दौरान भी विभाग की वैन आपके वाहन का प्रदूषण जांच कर सकती है। जांच में फेल होने पर आपको एजेंसी से नया प्रमाणपत्र बनवाना पड़ेगा। पूर्व में प्रदूषण जांच एजेंसियों की ओर से वाहन के मौके पर मौजूद न होने के बावजूद उक्त वाहन को प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र जारी करने शिकायतें विभाग को मिली थीं। कुछ ऐसी भी खबरें आई थीं कि उत्तरकाशी और टिहरी में पार्क वाहन का प्रदूषण प्रमाणपत्र ऋषिकेश से तैयार कर उसे ऑनलाइन चढ़ाया गया था। उसके बाद परिवहन विभाग ने ऐसी शिकायतों के निस्तारण के लिए एआरटीओ कार्यालय को एक मोबाइल वैन दी है। यह वैन वाहनों को एजेंसियों की ओर से जारी किए गए प्रमाणपत्र की क्रॉस जांच कर रही है। वर्तमान में एआरटीओ कार्यालय में प्रतिदिन औसत 10 से 15 वाहनों की प्रदूषण की क्रॉस जांच की जाती है।

मुख्यालय से एक प्रदूषण जांच सचल वाहन मिला है। इस वाहन से एआरटीओ कार्यालय फिटनेस कराने आने वाले वाहनों की प्रदूषण रिपोर्ट की क्रॉस जांच की जाती है। जो वाहन जांच में फेल होता है उसे दोबारा एजेंसियों से वाहन का प्रदूषण प्रमाणपत्र बनवाना पड़ता है। – मोहित कोठारी, एआरटीओ (प्रवर्तन), ऋषिकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *