उत्तराखंड के नरेश लुधियाना में कोच को सिखाएंगे फुटबाल की बारीकियां
पंजाब के लुधियाना में होने वाले नॉर्थ सेंट्रल जोन ब्लाइंड फुटबाल टूर्नामेंट से पहले उत्तराखंड के खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। इस टूर्नामेंट के कोच और ट्रेनरों को उत्तराखंड के नरेश सिंह नयाल फुटबाल की बारीकियां सिखाते नजर आएंगे। नरेश राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान में कोच के तौर पर कार्यरत हैं। सात से नौ जून तक होने वाले टूर्नामेंट में महिला और पुरुष टीमें प्रतिभाग करेंगी। नरेश ने बताया, टूर्नामेंट में उत्तराखंड समेत हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू एंड कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीमें प्रतिभाग करेंगी।बताया, इंडियन ब्लाइंड फेडरेशन की ओर से आयोजित होने वाली इस टूर्नामेंट में वह कोच और ट्रेनरों को ब्लाइंड फुटबाल के नियम-कायदे के साथ खेल से जुड़ी अन्य बारीकियां भी सिखाएंगे। वहीं, इससे पहले बीते साल जुलाई में चेन्नई में खेली गई अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता में भी नरेश को भारतीय टीम में सहायक कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।