पीक सीजन में एमएसटी और पास वाले यात्रियों को मिलेगी राहत
नैनीताल। परिवहन निगम की बसों में एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) और पास से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब पीक सीजन में उत्तराखंड परिवहन निगम एमएसटी व अन्य पास वाले यात्रियों को सीट उपलब्ध कराएगा। यह पहला मौका होगा जब उनके लिए सीट आरक्षित रखी जाएगी। नैनीताल में मई से जून तक देश-विदेश से सैलानी भ्रमण करने के लिए आते हैं। यहां पहुंचने के लिए हल्द्वानी से सैलानियों को उत्तराखंड परिवहन बस या फिर टैक्सियों का सहारा लेना होता है। सैलानियों की भीड़ बढ़ने से सवारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं एमएसटी समेत रास्ते में स्कूल, कार्यालय व निजी कार्य से आवागमन करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि वे एमएसटी के रूप में अग्रिम किराया दे चुके होते हैं। इस बार नैनीताल रोडवेज स्टेशन ने निर्णय लिया है वह अपने एमएसटी व पास वाले यात्रियों के लिए सुबह व शाम की शिफ्ट में चार सीटें आरक्षित करेगा। नैनीताल। सीट को लेकर किसी भी तरह का विवाद न हो इसके लिए यहां दो पीआरडी जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही रोडवेज परिसर में लगने वाली अवैध वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज स्टेशन तल्लीताल के बुकिंग क्लर्क राकेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर काउंटर से टिकट का वितरण किया जाएगा। साथ ही हर बसों में चार सीटें आरक्षित की जाएंगी, जिससे एमएसटी व पास वाले यात्रियों को सीट को लेकर दिक्कतें न हो।