कैंची में लगेगा जाम तो भीमताल से शुरू होगी शटल सेवा
भवाली(नैनीताल)। कैंची धाम में 15 जून को होने वाले कैंची मेले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कैंची मेले में जाम से निपटने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से भवाली से शटल सेवा शुरू की जाएगी। कैंची और भवाली में जाम की समस्या बढ़ने पर प्रशासन भीमताल से शटल सेवा चलाएगा। कैंची मेले को लेकर भवाली इंटर कॉलेज और जलसंस्थान में दोपहिया वाहनों की पार्किंग, भवाली चौराहे की पार्किंग, रानीखेत रोड, पेट्रोल पंप, खेल मैदान, मस्जिद के पास परिवहन निगम की पार्किंग और नैनी बैंड, सेनिटोरियम बाइपास पर श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की जाएगी। इन जगहों से शटल सेवा से श्रद्धालु कैंची धाम जाएंगे। कैंची मंदिर के प्रबंधक प्रदीप साह (भय्यू दा) ने कहा कि इस बार दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के कैंची धाम आने की उम्मीद है। नैनीताल एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि पुलिस के सहयोग से मेले को सफल बनाया जाएगा।