चुनाव के बीच ताजमहल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दी ये बात
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया जारी है। अंतिम चरण के लिए वोट 1 जून को डाले जाएंगे। मतों की गिनती 4 जून को होनी है। इस बीच ताजमहल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का एक बयान सामने आया है।ताजमहल विश्व के सात अजूबों में से एक माना जाता है। इसे शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनाया था। दुनिया भर से लोग इसे देखने आते हैं। इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि ताजमहल देश का एकमात्र पर्यटन स्थल नहीं है। सिर्फ ताजमहल देखने से आप यह नहीं सोच सकते कि आपने पूरा भारत देख लिया है।पीएम ने कहा कि देश में अपार संभावनाएं हैं और तलाशने के लिए कई जगहें हैं। हमने पूरे देश में जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किए। इसे केवल दिल्ली तक ही सीमित नहीं रखा।