वन विभाग ने रोका राड़ागाड़-टोला सड़क का काम
श्रीनगर। राड़ागाड़ से ग्वाड-टोला गांवों के लिए पांच किमी मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन अब वन भूमि का मामला फंसने से विभाग ने मार्ग का निर्माण कार्य बीच में ही रोक दिया है। ग्रामीणों ने शासन से जल्द वन भूमि संबंधी मामला हल कर निर्माण कार्य शुरू किए जाने की मांग की है। लोनिवि कीर्तिनगर ने जनवरी 2024 में राड़ागाड़ से ग्वाड-टोला गांवों के लिए पांच किमी मोटर मार्ग का निर्माण शुरू किया, लेकिन वन भूमि का मामला फंसने से विभाग ने मार्ग का निर्माण कार्य बीच में ही रोक दिया है। टोला गांव के विजय पाल सिंह बर्त्वाल ने बताया कि राड़ागाड़ के पास ग्वाड़ से कुछ आगे तक करीब दो किमी सड़क का निर्माण हो चुका है। मार्ग को प्राथमिक विद्यालय ग्वाड़ तक वाहनों के आवागमन लायक बनाया गया है, लेकिन ग्वाड़ से आगे वन विभाग ने निर्माण कार्य बंद करवा दिया है, जिससे टोला के लोग निराश हैं। उन्होंने लोनिवि और वन विभाग से वन भूमि संबंधी मामले का निपटारा करने और मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।
-लोनिवि द्वारा बिना अनुमति के आरक्षित वन क्षेत्र में सड़क का निर्माण किया जा रहा था। इसे अग्रिम आदेशों तक बंद करवा दिया गया है। – बुद्धि प्रकाश, वन क्षेत्राधिकारी कीर्तिनगर रेंज, डांगचौरा