Sat. Nov 2nd, 2024

सात को योगनगरी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन

आईआरसीटीसी की ओर से सात जून को योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन से दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थस्थानों और स्थलों के दर्शन सुलभ होंगे। यह यात्रा 12 दिनों में पूरी होगी। आईआरसीटीसी लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि यह ट्रेन सात जून को योगनगरी ऋषिकेश से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम्), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन 12 दिनों तक संचालित होगी। इस ट्रेन में कुल 767 बर्थ हैं। 2एसी (49 सीटें), 3 एसी (कुल 70 सीटें) और स्लीपर (कुल 648 सीटें) बोगियां हैं। यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना होकर दक्षिण भारत को रवाना होगी। इस यात्रा के पैकेज में यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ होटल में रुकने और बसों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर भ्रमण शामिल है। पैकेज में इकोनॉमी श्रेणी में पैकेज का 22,250 रुपये प्रति व्यक्ति, स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में ठहरने पर 37,000 रुपये प्रति व्यक्ति, कंफर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में ठहरने पर 49,000 रुपये प्रति व्यक्ति है। ईएमआई की सुविधा भी आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध है। रेलवे की ओर से अभी तक इस ट्रेन का समय जारी नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *