बागेश्वर डिपो को ढाई महीने में हुआ 36 लाख का नुकसान
बागेश्वर। बस और स्टाफ की कमी से जूझ रहे बागेश्वर रोडवेज डिपो की दो बस सेवाएं पिछले ढाई महीने से बाधित चल रही हैं। बस सेवाएं संचालित न होने से डिपो को हर रोज करीब 80,000 रुपये का नुकसान हो रहा है। इस हिसाब से अब तक परिवहन निगम को 36 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। बागेश्वर रोडवेज डिपो में चालक, परिचालकों की कमी बनी हुई है। 28 चालकों के स्थान पर 20 ही चालक कार्यरत हैं। 23 परिचालकों के स्थान पर 18 तैनात हैं। चालक, परिचालकों की कमी और बसों की कमी के कारण पिछले ढाई महीने से बागेश्वर-धरमघर और बागेश्वर-मुनस्यारी बस सेवा का संचालन नहीं हो रहा है। ये दोनों बस सेवाएं बागेश्वर तक ही संचालित हो रही हैं। जिले से सात बस सेवाओं का संचालन किया जाता है। करीब 400 यात्री हर रोज रोडवेज की बसों से सफर करते हैं।