Sat. Nov 23rd, 2024

भीड़ देख कुमाऊं कमिश्नर ने रोकी गाड़ी, इस वजह से बस को सीज करने के दिए निर्देश

भवाली- ज्योलीकोट मार्ग पर ओवरटेक कर रही केमू की बस ने पर्यटकों की कार को टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। इधर वहां से गुजर रहे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत हादसा होने पर वहीं रुक गए और बस के दस्तावेज जांचे तो बस चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं मिला जिस पर कुमाऊं आयुक्त ने बस को तत्काल सीज करने के निर्देश परिवहन विभाग दिए। जानकारी के अनुसार यूपी के पर्यटक कैंची धाम से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। पर्यटकों की कार भवाली -ज्योलीकोट मार्ग पर खूपी गांव में पहुंची ही थी कि अल्मोड़ा से आ रही बस ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। बस की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। बस चालक व कार चालक एक दूसरे की गलती बताते हुए झगड़ने लगे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अपनी गाड़ी रुकवा कर मामले की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने बस चालक से वाहन के दस्तावेज व ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा। जिस पर पता चला कि वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं है। इसके बाद कुमाऊं आयुक्त ने संभागीय परिवहन विभाग को तुरंत बस सीज करने के निर्देश दे दिए। साथ ही बस संचालक को कार की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *