Sat. Nov 2nd, 2024

टैग रग्बी स्टेट प्रतियोगिता में नैनीताल बना ओवरऑल चैंपियन

हल्दूचौड़( नैनीताल)। टैग रग्बी एसोसिएशन इंडिया के मार्गदर्शन में राज्य प्रतियोगिता 27 से 29 मई तक अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में संपन्न हुई। नैनीताल जनपद सभी वर्गों में बेहतर प्रदर्शन कर ओवरऑल चैंपियन बना। हल्दूचौड़ स्थित पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज में तीन दिवसीय टैग रग्बी प्रतियोगिता के तीसरे दिन सीनियर बालक वर्ग में नैनीताल एवं सीनियर बालिका वर्ग में ऊधमसिंह नगर ने बाजी मारी। जबकि जूनियर बालक में हरिद्वार, बालिका जूनियर में अल्मोड़ा, बालक सब जूनियर में देहरादून और बालिका सब जूनियर में नैनीताल विजेता रहा। सीनियर वर्ग की ओपन मिक्स की ट्रॉफी भी नैनीताल के नाम रही। टैग रग्बी उत्तराखंड की महासचिव विदुषी सनवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 टीमों के 122 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन समारोह में टैग रग्बी इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ राजीव शर्मा का अभिनंदन किया गया। साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए टैग रग्बी उत्तराखंड की उपाध्यक्ष डॉ ममता जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवन कर्नाटक, क्रीड़ा अध्यापक प्रदीप सिंह कार्की, एसोसिएशन की कोच नेहा जोशी, टेक्निकल एक्सपर्ट देवेश गुणवंत, देवेंद्र बिष्ट एथलेटिक एसोसिएशन के जिला सचिव एवं वरिष्ठ प्रवक्ता एवं छायाकार गौरी शंकर कांडपाल को सम्मानित किया गया। टैग रग्बी एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ हिमांशु पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुनीश राणा के निर्देशन में टैग रग्बी खेल को लोकप्रिय बनाने हेतु जुलाई से जनपद स्तरीय प्रशिक्षण शिविर संचालित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *