Fri. Nov 1st, 2024

नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया

सीकर स्टेट नोडल अधिकारी (स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम एनएचएम) डॉ. महेश सचदेवा बुधवार को सीकर आए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। उप जिला अस्पताल खाटूश्यामजी, रींगस सीएचसी और एसके अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बेड की उपलब्धता, लू से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं, एसी-कूलर, एम्बुलेंस मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, पेयजल व विद्युत की आपूर्ति, सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएचसी रींगस व उप जिला अस्पताल खाटूश्यामजी के प्रभारी अधिकारी को संस्थानों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत सर्टीफाइड कराने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए। एसके अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेन्द्र खीचड़ को मुस्कान कार्यक्रम के तहत सर्टीफाइड करने के लिए तैयारियां शुरू करने को कहा। ताकि संस्थान मुस्कान कार्यक्रम के तहत सर्टीफाइड हो सके। इसके बाद उन्होंने लू तापघात से बचाव के लिए जिले में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह व डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने उनको जिले में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *