Fri. Nov 1st, 2024

मतगणना में सरदारशहर के सर्वाधिक 22 व चूरू के सबसे कम 18 राउंड होंगे

चूरू लोकसभा सीट को लेकर हुए चुनाव की चार जून को होने वाली मतगणना के तहत तैयारियां अंतिम चरण में है। लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 22 राउंड सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र व सबसे कम राउंड चूरू विधानसभा क्षेत्र के होंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 14-14 टेबलों पर होगी। एक टेबल एआरओ की रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) पुष्पा सत्यानी ने मतगणना की व्यवस्था के लिए हर विधानसभा सीट के लिए अलग-अलग अधिकारियों को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी है। मतगणना की निकटता के साथ ही लोगों में भी परिणाम को लेकर चर्चा होने लगी है। हालांकि जीत-हार का पता चार जून को मतगणना के बाद ही लगेगा।

चूरू लोकसभा सीट की आठ विधानसभा क्षेत्रों की होने वाली मतगणना को लेकर 14-14 टेबल तय की गई है, लेकिन अंतिम राउंड की गिनती में इनकी संख्या अलग-अलग रहेगी। अंतिम राउंड में सर्वाधिक 14 टेबल पर नोहर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती होगी। सबसे कम एक-एक टेबल पर रतनगढ़ व सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र की गिनती होगी। इसी तरह भादरा व तारानगर विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम राउंड की गिनती दो-दो टेबल पर होगी। सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र की चार, चूरू विधानसभा क्षेत्र की सात व सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम राउंड की मतगणना 12 टेबल पर होगी।

लोहिया कॉलेज में विधानसभा वार इस तरह होंगे राउंड

विधानसभा गणना कक्ष मतदान केंद्र राउंड

नोहर 50 266 19

भादरा 06 254 19

सादुलपुर 16 256 19

तारानगर 31 268 20

सरदारशहर 120 306 22

चूरू 115 245 18

रतनगढ़ 125 253 19

सुजानगढ़ 36 281 21

नोट- डाक मतपत्रों की गणना कमरा नंबर 55 में होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *