Thu. Nov 21st, 2024

गुकेश-लिरेन के विश्व चैम्पियनशिप मैच की मेजबानी करेगा भारत, एफआईडीई के सीईओ ने की पुष्टि

भारत ने डी गुकेश और मौजूदा चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन के बीच इस साल नवंबर और दिसंबर में होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप मुकाबले की मेजबानी को लेकर दावेदारी पेश की है। इसकी पुष्टि अंतरराष्ट्रीय चेस फेडरेशन के सीईओ ने की है। 17 वर्षीय गुकेश पिछले महीने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर विश्व खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बने। अब वह 20 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच लिरेन का सामना करेंगे। एफआईडीई के सीईओ एमिल सुतोवस्की ने कहा, “हमें भारत से मेजबानी की दावेदारी मिल गई है।” इस मुकाबले के लिए दावेदारी पेश करने की समय सीमा 31 मई तय की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसके लिए सिंगापुर दावेदारी पेश कर सकता है। हालांकि, अब तक उसने ऐसा नहीं किया है। सुतोवस्की ने आगे कहा, “अभी तक किसी देश ने दावेदारी नहीं की है लेकिन समय सीमा इस सप्ताह के आखिर तक है। इसके बाद एफआईडीई अगले सप्ताह  की परिषद की बैठक होगी और पूरी प्रक्रिया का पालन करके मेजबान तय किया जायेगा। भारत ने आखिरी बार विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी 2013 में चेन्नई में की थी जब मैग्नस कार्लसन ने विश्वनाथन आनंद को हराकर खिताब जीता था। एआईसीएफ अगर मेजबानी हासिल करता है तो उसे 71 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे। टूर्नामेंट 25 दिन तक होगा और नियमों को लेकर मंजूरी एक जुलाई तक पूरी हो जायेगी। एफआईडीई द्वारा दी जाने वाली कुल ईनामी राशि 20 करोड़ से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *