Fri. Nov 22nd, 2024

जिला अस्पताल में लगा फायर हाईड्रेंट सिस्टम प्लांट

बागेश्वर। जिला अस्पताल के नवीनीकरण के तहत फायर सेफ्टी के इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं। अस्पताल में 22 अग्निशामक उपकरण लगाए जाने हैं।यहां फायर हाईड्रेंट सिस्टम प्लांट लगवाया गया है। इससे जिला अस्पताल के भवन और परिसर में कनेक्शन दिया गया है। इसके लिए एक लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण किया गया है। बता दें कि सुधारीकरण से पूर्व जिला अस्पताल में केवल एक फायर सेफ्टी उपकरण ही आपातकालीन कक्ष के बाहर लगवाया गया था। इधर, सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने बताया कि हर 50 वर्ग मीटर में एक अग्निशमन उपकरण लगाया जाना है। लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। केवल टेस्टिंग का कार्य रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *