Fri. Nov 1st, 2024

​​​​​​​स्वियातेक और अल्काराज फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में:सितसिपास ने भी जीता मुकाबला; 23 मैच बारिश के कारण रद्द हुए

टॉप सीड इगा स्वियातेक और तीसरे वरीय कार्लोस अल्काराज ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को पोलिश खिलाड़ी स्वियातेक ने जापानी की नाओमी ओसाका को 7-6, 1-6, 7-5 से हराया। वहीं, अल्काराज ने नीदरलैंड के 23 साल के जेस्पर डि जोंग को हराया।साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम में बुधवार के 23 मुकाबले भारी बारिश के कारण स्थगित हो गए और अल्काराज भाग्यशाली रहे कि वे अपना मैच पूरा कर अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे।

मेंस सिंगल्स में सितसिपास ने संघर्षपूर्ण जीत के साथ लगातार छठी बार तीसरे दौर में प्रवेश किया। उन्होंने जर्मनी में डेनियल अल्टमेयर पर 6-3, 6-2, 6-7 (2), 6-4 की जीत दर्ज की। नौवीं सीड और ग्रीस के टेनिस खिलाड़ी स्टीफानोस सितसिपास के अल्टमेयर को दो घंटे 45 मिनट में अपना मुकाबला जीता। यह उनकी फ्रेंच ओपन में 24वीं जीत रही।

मेंस सिंगल्स में कजाखस्तान के एलेक्जेंडर बुबलिक ने फ्रांस के ग्रेगोइरे बेरेरे को लगातार सेट में 6-4, 7-5, 6-3 से हराया और दूसरे राउंड में जगह बना ली।

विमेंस सिंगल्स कैटेगरी के सेकेंड राउंड में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। यहां टॉप सीड इगा स्वियातेक ने जापान की नाओमी ओसाका पर संघर्षपूर्ण जीत हासिल की। दोनों के बीच 3 घंटे तक मैच चला। इस कैटेगरी में 8वीं सीड ओंस जेबुर भी तीसरे राउंड में पहुंच गईं। ट्यूनीशिया की जेबुर ने कोलंबिया की केमिला ओसोरियो को 6-3, 1-6, 6-3 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *