जिले के दूरस्थ उपकेंद्रों में सेवाएं देंगे 36 नए सीएचओ
पिथौरागढ़। जिले के दूरस्थ स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्रों में 12 नए सीएचओ ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अभी 24 और सीएचओ को कार्यभार ग्रहण करना है। जिले के दूरस्थ उपकेंद्र के लिए 36 नए सीएचओ के पद स्वीकृत हुए हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर ही निर्भर हैं। अभी तक यह स्वास्थ्य उप केंद्र भी स्टाफ की कमी से जूझ रहे थे। इसके चलते मामूली सर्दी जुकाम के इलाज के लिए भी मरीज को सीएचसी या जिला अस्पताल जाना पड़ता था। इसमें समय के साथ ही लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव भी पड़ता है। बरसात में कई तरह की संक्रामक बीमारियों का भी खतरा रहता है। ऐसे में कई बार समय पर मरीज को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती है। ब स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 36 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए सीएचओ के पद स्वीकृत किए हैं। सीएमओ डाॅ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि पूरे जिले को 36 सीएचओ मिले हैं। इनमें से 12 ने ज्वाइन कर लिया है। 24 सीएचओ ने अभी ज्वाइन नहीं किया है। उनके भी शीघ्र ज्वाइनिंग के लिए आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सीएचओ को जिले के दूरस्थ उपकेंद्रों में तैनात किया जाएगा। सीएचओ की तैनाती के बाद ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को सर्दी-जुकाम, बुखार और खांसी सहित अन्य छिटपुट बीमारियों के इलाज के लिए जिला अस्पताल नहीं आना पड़ेगा।