Fri. Nov 22nd, 2024

तन्मय की शतकीय पारी से हैदराबाद सेमीफाइनल में

दून में चल रहे 40वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बृहस्पतिवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहले मैच में तन्मय अग्रवाल की शतकीय पारी के दम पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में हैदराबाद और क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की टीम के बीच हुए मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लखनऊ की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। टीम के लिए शौर्य सिंह ने सबसे ज्यादा 98 रन बनाए। जबकि, कृतज्ञ ने 53 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के लिए वरुण गौड़ ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 48.2 ओवर में चार विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा तन्मय ने 112 गेंदों पर दो छक्के और 14 चौकों के दम पर 130 रनों की दमदार पारी खेली। उनका साथ वरुण गौड़ ने दिया और 88 गेंदों में 77 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच छिद्दरवाला स्थित एक निजी क्रिकेट एकेडमी के मैदान में एएमएस कोलकाता और सहगल क्रिकेट क्लब की टीम के बीच खेला गया। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सहगल क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 330 रनों का स्कोर खड़ा किया। अंकित ने 45 गेंदों में पांच छक्के और सात चौकों के दम पर 79 रनों की पारी खेली। बॉबी यादव ने 50 रन बनाए। कोलकाता के लिए दीपक पुनिया और अरुण ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम शुरुआत में कोई खास असर नहीं दिखा पाई। ओपनर बल्लेबाज भरत शर्मा नौ और रोहित शर्मा तीन रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पारी को संभालने का जिम्मा अनुकूल रॉय ने लिया। एक छोर से छोटे-छोटे स्कोर पर विकेट गिर रहे थे तो दूसरे छोर पर अनुकूल अपनी दमदार बल्लेबाजी कर टीम को मजबूती दिला रहे थे। उन्होंने 78 गेंदों पर चार छक्के और 14 चौकों की बदौलत 118 रनों की शतकीय पारी खेल टीम को चार विकेट से मैच जिताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *