तीर्थनगरी हरिद्वार की पावन भूमि पर पहली बार संगीतमय श्रीमद् वाल्मीकिय श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है
हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार की पावन भूमि पर पहली बार संगीतमय श्रीमद् वाल्मीकिय श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 05 जून से लेकर 13 जून 2024 तक प्रतिदिन शाम को 05 बजे से 08 बजे तक श्रीराम कथा का गुणगान होगा। वशिष्ठ भवन धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट, अयोध्या/हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम कथा में वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास दास वेदांती जी महाराज के श्रीमुख से संगीतमय श्रीमद् वाल्मीकिय श्रीराम कथा का गुणगान होगा। वहीं 05 जून को भव्य कलश यात्रा में 5100 महिलाएं कलश लेकर ऋषिकुल घाट, से लेकर कार्यक्रम स्थल प्रेम नगर आश्रम तक चलेंगी।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर श्री रामकथा आयोजन मंडल समिति के संयोजक सुनील सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा, चंद्रमणि राय, अर्चना झा एवं कंचन उपाध्याय ने से न्यूज न्यूज नेत्र की टीम खास चर्चा की। बताया गया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने के उपरांत रामराज्य की संकल्पना को लेकर पूरे भारत में ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास दास वेदांती जी महाराज के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् वाल्मीकिय श्रीराम कथा का गुणगान किया जाएगा। इसका शुभारंभ हरिद्वार से किया जा रहा है।