Sun. Apr 27th, 2025

बदला मौसम..नैनीताल में बारिश के साथ गिरे ओले, हल्द्वानी में गर्मी ने छुड़ाए पसीने

नैनीताल में बृहस्पतिवार रात बारिश के साथ ओले गिरने से गर्मी से हल्की राहत मिली है। बारिश के साथ ओलावृष्टि को देख पर्यटकों ने जमकर मस्ती की।  बीते एक सप्ताह से नैनीताल में गर्मी से लोग परेशान थे। नैनीताल में 30 डिग्री तापमान के बाद बृहस्पतिवार रात 9 बजे बादलों की गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी शुरू हो गई। ओलावृष्टि के दौरान कुछ समय के लिए नगर की सड़कें सफेद चादर जैसी नजर आने लगीं जिसको देख नैनीताल पहुंचे पर्यटक काफी खुश नजर आए। वहीं मल्लीताल क्षेत्र में पर्यटकों ने बारिश व ओलावृष्टि के दौरान खूब मस्ती की। लगभग एक घंटा बारिश व ओलावृष्टि के चलते नैनीताल में गर्मी से कुछ राहत मिली है।

इधर तेज बारिश के चलते माल रोड पर पानी भर गया जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं तल्लीताल स्प्रिंग फील्ड क्षेत्र में बारिश के दौरान एक विशालकाय पेड़ रतन सिंह रावत के घर की छत पर गिर गया। इससे नुकसान का पता नहीं लग सका है। बारिश के बाद नैनीताल में स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। उधर, बेतालघाट और पहाड़पानी में दोपहर में 20 मिनट तक ओलावृष्टि और बारिश हुई। बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नमी मिलने के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली।

हल्द्वानी में गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो गया है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फिलहाल गर्मी से निजात मिलने की संभावना कम ही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को हल्द्वानी में उष्ण लहर चलने की आशंका जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *