विकासनगर में वन विभाग ने जंगली जानवरों के लिए वॉटर होल में भरा पानी
कालसी भूमि संरक्षण वन प्रभाग की तिमली रेंज से वन्यजीव आसपास के आबादी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। इसके लिए वनकर्मियों ने बृहस्पतिवार को वन क्षेत्र में बने वॉटर होल में पानी भरा और प्राकृतिक जलस्रोत से पानी के भंडारण के लिए छोटे तालाब बनाए। वन विभाग ने रेंज से सटे क्षेत्रों में गश्त भी बढ़ा दी है। तिमली रेंज में 45 वॉटर होल और प्राकृतिक जलस्रोत हैं। वन क्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि वॉटर होल में लगातार पानी भरने का काम किया जा रहा है। बताया कि प्राकृतिक जलस्रोत के आसपास तालाब बनाकर पानी का भंडारण किया गया है। उन्होंने बताया, इन दिनों वन्यजीव गर्मी में प्यास बुझाने के लिए आबादी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। वन्यजीवों के मूवमेंट पर पूरी नजर रखी जा रही है। गश्ती दल को आबादी क्षेत्र के पास वन्यजीवों के आने पर उनको जंगल की ओर खदेड़ने के निर्देश दिए गए हैं। संवाद