Sat. Nov 23rd, 2024

किंग्स कप फाइनल में हार के बाद रोने लगे रोनाल्डो:अल हिलाल ने पेनल्टी शूटआउट में अल नासर को हराया; अपना 11वां टाइटल जीता

अल हिलाल ने सऊदी अरब की फुटबॉल लीग किंग्स कप का टाइटल जीत लिया है। अल हिलाल का यह 11वां खिताब है। अल हिलाल ने शनिवार को खेले गए फाइनल में अल नासर को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हार के बाद अपने इमोशन्स को रोक नहीं पाए और मैदान पर ही रोने लगे। फुल टाइम और फिर एक्स्ट्रा टाइम में स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहा। इसके बाद अल हिलाल ने अल नासर को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया। अल हिलाल के गोलकीपर गोलकीपर यासीन बूनो ने दो सेव किए और अल हिलाल की जीत के हीरो रहे।

मैच का पहला गोल अल हिलाल के एलेक्जेंडर मित्रोविच ने 7वें मिनट में किया। टीम दूसरे हाफ के 87वें मिनट तक बढ़त बनाए रखी। इसके बाद 88वें मिनट में अल नासर के अयमान याह्या ने गोल क्र टीम को बराबरी पर ला दिया, जो फुल टीम और एक्स्ट्रा टाइम तक बराबर रहा। इसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया।

शूटआउट में अल हिलाल के लिए रुबेन नेवेस और अल नासर के लिए एलेक्स टेलेस पहला शूट लेने पहुंचे और दोनों ने शॉट मिस किया। इसके बाद अल हिलाल की ओर से एलेक्जेंडर मित्रोविच और अल नासर की ओर से रोनाल्डो ने बेहतरीन गोल किया। इसके बाद अगले तीन अटेम्प्ट तक अल हिलाल और अल नासर दोनों ही ओर से गोल हुए। पांच अटेम्प्ट के बाद स्कोर 4-4 की बराबरी पर था।

फिर सडेन डेथ में अल हिलाल के सऊद अब्दुलहामिद और अल नासर के अली अलहसन ने अपने-अपने शॉट मिस किए। अगले शॉट में अल हिलाल के नासेर ने तो गोल किया, लेकिन अल नासर के मेहशारी अपना गोल चूक गए। ऐसे में अल हिलाल ने 5-4 से जीत हासिल की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed