आमिर खान से अपनी पहली मुलाकात को किरण राव ने किया याद, इस फिल्म के सेट से शुरू हुई थी प्रेम-कहानी!
किरण राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर चर्चा में हैं। इस सिलसिले में वह लगातार कई इंटरव्यू और पॉडकास्ट में हिस्सा ले रही हैं। इस फिल्म के निर्माण में उनके पूर्व पति आमिर खान ने भी उनका साथ दिया था। हाल में ही वह एक पॉडकास्ट पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने पूर्व पति आमिर खान से हुई पहली मुलाकात पर बात की है। आमिर खान और किरण राव के बीच तलाक के बाद भी बेहतर संबंध हैं। दोनों ने हाल में ही ‘लापता लेडीज’ का निर्माण किया है। किरण राव ने फिल्म का निर्देशन भी किया है। आमिर और किरण ने साल 2005 में विवाह किया था। शादी के 16 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया और साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। हालांकि, इसके बाद भी दोनों ने एक-दूसरे के साथ सम्मानजनक रिश्ता बनाए रखा है। किरण ने हाल में ही एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि उनकी और आमिर की पहली मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी। किरण ने बताया कि उन्हें फिल्म निर्माता रीमा कागती का फोन आया था। उन्होंने किरण से पूछा कि क्या वह इस फिल्म में शामिल होना चाहेंगी? किरण उस वक्त नौकरी कर रही थीं और फिल्म की शूटिंग तीन महीने तक चलने वाली थी। उन्होंने तब तक बहुत ज्यादा हिंदी फिल्में भी नहीं देखी थीं, लेकिन फिर भी वह इससे जुड़ने को तैयार हो गईं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के साथ आमिर एक बड़ा जोखिम ले रहे थे। फिल्म 100 वर्ष पहले के समय को दिखा रही थी और साथ ही यह अवधी भाषा में बन रही थी। उन्होंने कहा, “मैं फिल्म में उन सभी के ड्रेस बनाने की जिम्मेदारी निभा रही थी, यह मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव था। यह एक तरह से मेरे लिए फिल्म स्कूल के जैसा था।”किरण ने बताया कि जब वह ‘स्वदेश’ कर रही थीं और आमिर ‘मंगल पांडे’ कर रहे थे, तब दोनों की फिर से मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की। आमिर ने ‘मंगल पांडे’ के बाद ‘रंग दे बसंती’ पर काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि जब आमिर ‘रंग दे बसंती’ की शूटिंग के लिए दो-तीन महीने की यात्रा कर रहे थे, तब वह उनके साथ गईं थीं। इस दौरान ही उन्होंने ‘धोबी घाट’ लिखना शुरू किया था। किरण ने कहा, “मैंने अपनी फिल्म धोबी घाट तब लिखी थी, जब आमिर अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।” बताते चलें कि किरण राव निर्देशित लापता लेडीज को समीक्षकों और दर्शकों से काफी सराहना मिली है।