Fri. Nov 1st, 2024

इंग्लैंड के गेंदबाज पर लगा तीन महीने का बैन, सट्टेबाजी के मामले में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स पर सट्टेबाजी के मामले में दोषी पाए जाने के बाद 16 महीने का बैन लगाया गया है। हालांकि, 13 महीने के प्रतिबंध को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसका अर्थ है कि वह तीन महीने के प्रभावी बैन के चलते (28 मई-28 अगस्त 2024) क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दूर रहेंगे। पिछले साल उन्हें रीस टॉप्ली के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। अब 28 वर्षीय गेंदबाज का इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करना मुश्किल है। कार्स वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने की दौड़ में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्स ने उन मैचों में से किसी में भी नहीं खेला है, जिन पर उन्होंने दांव लगाया था। पेसर ने जिन मैचों पर दांव लगाया था, वे पांच साल से भी पहले हुए थे। बताया जा रहा है कि पेसर ने 2017 से 2019 के बीच कई मैचों पर 303 बार दांव लगाया था। ईसीबी ने कार्स पर एक बयान जारी किया और कहा कि वे क्रिकेट नियामक द्वारा प्रतिबंध लगाने के फैसले का समर्थन करते हैं। बोर्ड ने यह भी कहा कि पिछले पांच सालों में पेसर द्वारा दिखाए गए विकास से संतुष्ट हैं।

कार्स ने स्वीकार किया अपराध
डरहम की वेबसाइट के मुताबिक, कार्स ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, “ये दांव कई साल पहले लगाए गए थे, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। मैं अपने कार्यों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं ईसीबी, डरहम क्रिकेट और पीसीए को इस कठिन समय में मेरे समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अगले 12 हफ्तों में कड़ी मेहनत करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जब मैं खेलने के लिए वापस आऊंगा तो मैं मैदान पर उस समर्थन का बदला चुका सकूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *