Sun. Nov 24th, 2024

ओमान के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, कप्तान मार्श नहीं करेंगे गेंदबाजी, जानिए वजह

टी20 विश्व कप 2024 का आगाज दो जून से होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने अभियान की शुरुआत छह जून से करेगी। ओमान के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी आक्रमण को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के कप्तान मिचेल मार्श इस मैच में गेंदबाजी करते नजर नहीं आएंगे। वह सिर्फ बल्लेबाजी करते दिखेंगे। इस बात की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने की।

नामीबिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मार्श ने क्रमश: 18 और चार बनाए। दरअसल, वह आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट का शिकार हो गए थे। मैकडोनाल्ड ने कहा, “उसने अभ्यास मैच खुद को परखने के लिये खेले। दूसरे अभ्यास मैच में उसने ज्यादा देर फील्डिंग की जिससे उसका आत्मविश्वास बढा होगा । वह पहला मैच खेलेगा लेकिन गेंदबाजी नहीं करेगा।”

ये खिलाड़ी अब तक नहीं जुड़े

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन और ट्रेविस हेड नहीं खेले थे। आईपीएल के बाद से ये खिलाड़ी अभी टीम से नहीं जुड़े हैं। मुख्य कोच ने आगे कहा, “हमें पता था कि एक जून से पहले पूरी टीम एकत्र नहीं हो सकेगी। ओमान के खिलाफ मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच में काफी समय है। ये सभी खिलाड़ी एक साथ काफी खेले हैं और उन्हें लय में ढलने में समय नहीं लगेगा।”

टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed