कोसी पंपिंग योजना का 97 करोड़ से होगा जीर्णोद्धार
अल्मोड़ा। जिले की सबसे बड़ी कोसी पंपिंग योजना का 97 करोड़ रुपये से जीर्णोद्धार होगा और इससे 17.85 एमएलडी पानी नगर में पहुंचेगा। वर्ष 2056 की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए जायका परियोजना के तहत यह काम होगा, इसकी डीपीआर तैयार तो सर्वे पूरा हो चुका है।
नगर की 78,700 की आबादी की प्यास बुझाने के लिए कोसी पंपिंग योजना को धरातल पर उतारा गया है। इस योजना से वर्तमान में 12 से 13 एमएलडी पानी नगर में पहुंच रहा है जो आबादी के लिहाज से कम है। नगर में हर रोज 15 एमएलडी से अधिक पानी की जरूरत है। कोसी योजना पुरानी हो गई है तो नगर की आबादी भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में भविष्य में पर्याप्त पानी पहुंचाने की योजना तैयार हुई है। जल निगम के मुताबिक 32 साल बाद आज के सापेक्ष आबादी 20 से 30 फीसदी बढ़ेगी तो लोगों को पर्याप्त पानी के लिए जूझना पड़ेगा। ऐसे में जल निगम 97.67 करोड़ रुपये से कोसी पंपिंग योजना का जीर्णोद्धार करेगा। सालों पुरानी लाइन बदलने के साथ नए टैंकों का निर्माण होगा इनकी क्षमता काफी अधिक होगी। हर वार्ड को नई योजना से कनेक्ट किया जाएगा। चार नए टैंक भी बनेंगे अल्मोड़ा। जल निगम के मुताबिक योजना के तहत नगर के हीरा डुंगरी, पोस्ट ऑफिस कॉलोनी, चर्च के पास नए टैंक बनेंगे। वहीं कोसी में भी नए टैंक का निर्माण होगा, इसके जरिये नगर के टैंकों में जलापूर्ति होगी।
जायका परियोजना के तहत कोसी पंपिंग योजना का जीर्णोद्धार होगा। डीपीआर तैयार कर सर्वे कर लिया गया है। योजना के धरातल पर उतरने के बाद अधिक पानी नगर में पहुंचेगा। -संजीव वर्मा, ईई, जल निगम, अल्मोड़ा।