Fri. Nov 22nd, 2024

चितई में हाईवे तक पहुंची जंगल की आग

अल्मोड़ा। चितई के पास जंगल में फिर से आग लग गई। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे तक आग पहुंचने से अफरातफरी फैल गई। यातायात पुलिस ने पेयजल टैंकर के पानी से आग पर काबू पाया। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर चितई के पास जंगल में बृहस्पतिवार देर शाम आग लग गई। हाईवे तक आग पहुंचने से यात्रियों में दहशत का माहौल रहा। एक स्कूटी चालक महिला ने चितई मंदिर में तैनात यातायात पुलिस के जवान मनोज तिवारी को आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे जवान ने प्रभावित क्षेत्रों में पानी बांटने जा रहे पेयजल टैंकर को रोका। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु और पर्यटक भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेयजल टैंकर के पानी और पर्यटकों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा है। हैरानी कि बात है कि हाईवे के पास जंगल से धुआं उठता रहा और वन विभाग को मामले की भनक तक नहीं लगी। सीओ विमल प्रसाद ने कहा कि पुलिस जवान की सतर्कता से अधिक नुकसान होने से बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *